सुलतानपुर ! सरेशाम बाजार में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर बाजार में दहशत फैल गई और लोग अपनी दुकानें बंदकर भाग गए। मौके पर ही पूर्व प्रधान की मौत हो गई। मृतक को 23 दिसम्बर को सीएम ने प्रदेश में सरसों की उन्नतिशील खेती में प्रदेश में तीसरा स्थान पाने के लिए सम्मानित किया था।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव निवासी 62 वर्षीय पूर्व प्रधान शशांक शेखर सिंह उर्फ मुन्नू शनिवार की शाम साढ़े छह बजे बाइक लेकर घर से बाजार के लिए निकले। वह जैसे ही चैक से दोस्तपुर मार्ग पर स्थित एक स्टूडियो दुकान के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रही बस को रास्ता देने के लिए वह सड़क किनारे बाइक रोककर खड़े हो गए। इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार-पांच बदमाश पहुंचे और शशांक शेखर की कनपटी में कई राउंड गोलियां मारकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। पूर्व प्रधान को गोली मारने की जानकारी मिलते ही बाजार की सभी दुकानें बन्द हो गईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद परिजनों और आक्रोशित स्थानीय लोगों को समझाया, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर हत्या और क्षेत्र में व्याप्त तनाव को देखते हुए एसपी अमित वर्मा, एएसपी सूर्यकांत त्रिपाठी, सीओ जयसिंहपुर, सीओ कादीपुर भारी पुलिस बल और फरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों से जानकारी हासिल की। एसपी अमित वर्मा ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश में हुई है। जल्द ही हत्यारों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
अमन वर्मा ब्यूरो चीफ न्यूज़ भजन सुल्तानपुर
भानु मिश्रा स्टेट हेड न्यूज़ विजन उत्तर प्रदेश
#PradhanKilledAtSultanpurUttarPradesh,
#NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar,
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311