सुलतानपुर कादीपुर क्षेत्र के ग्राम
सभा उड़ुरी गांव में तालाब की जमीन भी नहीं बच रही
डीएम व एसडीएम के आदेश को नही मानते लेखपाल, कानून गो
डीएम व एसडीएम के आदेश को नही मानते लेखपाल, कानून गो
सुल्तानपुर / कादीपुर उड़ुरी गांव में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने
की
शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई
फिर भी भू तालाब की जमीन नहीं मुक्त हुई भू माफियाओ के चंगुल से
भारतीय भूमिहीन कल्याण समिति ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर उड़ुरी गांव के तालाब
की जमीन पर नाजायज तरीके से कब्जा कर लेने की शिकायत किया है। बताया गया कि गाटा
संख्या 789 पूर्वजों के समय से तालाब के रूप में
प्रयोग होता आया है पर इस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा नाजायज तरीक़े से कब्जा
किया जा रहा है। भारतीय भूमिहीन कल्याण समिति सदस्यों दशरथ गिरि आदि ने इस सम्बन्ध
में बताया कि उन्हें इस बात की लिखित शिकायत मिली जिसके जांच के बाद उपजिलाधिकारी
से शिकायत की गयी तथा तालाब की जमीन का सीमांकन किए जाने का अनुरोध भी किया गया।
क्या जिले के सरकारी तंत्र भूमाफियाओं से अवैध तरीके से कब्जा की गई सरकारी जमीनों से जिले को मुक्त करा पाएंगे
क्या जिले के सरकारी तंत्र भूमाफियाओं से अवैध तरीके से कब्जा की गई सरकारी जमीनों से जिले को मुक्त करा पाएंगे
1: शासन के लाख प्रयासों के बाद भी जिले में सक्रिय हैं
भू माफिया चाहे वह गांव के तालाब हैं या बंजर
जमीन या फिर रोड के किनारे पढ़ी हुई बचत की जमीन देखा जाए तो जिले
से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोई ऐसा गांव बाकी नहीं है जिसमें भूमाफियाओं का
बोलबाला ना हो यहां तक की जिले के अधिकारी भी भू माफियाओं के खिलाफ कारवाई करने से
आनाकानी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला हाल ही में
बल्दीराय तहसील के अंतर्गत देखने को मिला था.
2: जिले में भूमाफिया ही नहीं खनन माफिया भी सक्रिय हैं
चाहे वह कूरेभार क्षेत्र हो या हलियापुर या फिर
नगर से कुछ ही दूर पर कुड़वार थाना क्षेत्र हो खनन माफियाओं का काला धंधा जिले के
किसी भी अधिकारी से छिपा नहीं है
3: नहीं रुक रहा जिले में गौ तस्करी करने वालों का खेल
इतना ही नहीं सरकार के
रोक लगाने के बाद भी जिले में गौ तस्करी जोरों पर है. अभी हाल ही में कुडवार थाना
क्षेत्र के हसनपुर गांव के निकट कई कुंतल गौ मांस व गौ
तस्करी करने वालों को पकड़ा गया था.
4: बात करे कानून व्यवस्था की तो जिले में अपराधी
बेखौफ घूम रहे हैं
उनके ऊपर शासन की भी निगाहें टिकी हुई हैं देखना
यह है क्या जिले के अधिकारी इन अपराधियों पर कार्रवाई करते हैं
5: अपराधियों के अपराध से जिले की जनता में बसा है भय का माहौल
नहीं है कोई सुरक्षित चाहे वह जिले के अधिवक्ता व डॉक्टर हो या चौथा
स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अभी हाल ही में ताबड़तोड़ हमले पत्रकारों पर किए गए
लेकिन आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई
6: बात करें भ्रष्टाचार की तो जिले का ही श्रम विभाग बना भ्रष्टाचारियों का
गढ़
अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कितने लाख रूपय का हुआ है घोटाला आखिर किसके
थे वो पैसे कितने सालों से करता चला आ रहा है श्रम विभाग जिले में पैसों का गमन आधी
अधूरी जांच व छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही
7: जिले में शिक्षा विभाग भी किसी से कम नहीं
मामला सीधे BSA से जुड़ा हुआ है जिले के जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी पर शिक्षा में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है मामला अभी हाईकोर्ट में है
देखना यह है की उच्च पद पर बैठे जिले के उच्च अधिकारी पर क्या कोर्ट सजा दे पाएगा
8: कहां गया जिले का एंटी रोमियो विभाग
आज भी वही हो रहा जो पहले होता था आखिर क्यों बना एंटी रोमियो विभाग
क्या थी शासन व प्रशासन की मंशा. शहर से लेकर गांव तक आए दिन देखने को मिलता है मनचलों का बोलबाला मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी वा अपहरण जैसी घटनाओं की वजह से समाज सरकार से बिदर होते हुए निचले पायदान की तरफ घिरता जा रहा है
क्या थी शासन व प्रशासन की मंशा. शहर से लेकर गांव तक आए दिन देखने को मिलता है मनचलों का बोलबाला मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी वा अपहरण जैसी घटनाओं की वजह से समाज सरकार से बिदर होते हुए निचले पायदान की तरफ घिरता जा रहा है
9: नेताओं पर मेहरबान जिले की जनता
मामला सुल्तानपुर नगर से जुड़ा हुआ है जिसमें जिले के नेताओं का भाषण
तो भारी व बड़े पन्नों में रहता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और होती है. नगर से
लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरे जिले में पानी की समस्या भरपूर है. लोग पीने के
पानी के लिए तरस रहे हैं कहने को तो हजारों हैंडपंप इंडिया
मार्क नए लगवाए गए हैं कई हजार रिबोर करवाए गए हैं लेकिन जमीनी हकीकत में आज भी
वैसे का वैसा है. किसी भी क्षेत्र में आप चले जाइए हैंड पंप खराब पड़े हैं कई ऐसे
हैं जिन्हें कई सालों से नहीं बनवाया गया. सरकारें बदल गई लेकिन जुमलेबाजी नहीं
बदली आखिर जनता कहें तो किससे कहें नेताओं ने तो काम कर ही दिया है
कई लाख रूपय पास भी हो गए हैं आखिर कहां गए वो पैसे
कई लाख रूपय पास भी हो गए हैं आखिर कहां गए वो पैसे
10: नहीं बंद हो रहे जुआरियों के अड्डे कब तक चलेगा नशेड़ियों का
खेल
शहर से लेकर गांव तक फैला है नशेड़ियों का जाल आखिर कैसे मिले छुटकारा
इन सब के पीछे कौन है जिम्मेदार किस को नहीं पता है नशेड़ियों का अड्डा जिले में
खूब चलती है स्मैक चरस अफीम व गाजों की तस्करी बड़े-बड़े सेलर करते हैं खरीददारी. आखिर
क्यों नहीं रुक रहा इन तस्करी करने वालों का खेल क्यों बना है प्रशासन इन अफीम
गांजा तस्करी करने वालों से अनजान. क्यों पुलिस हुई है इनके आगे बौनी आखिर कब तक चलता रहेगा इस तरीके जिले में चरस अफीम गांजा की तस्करी. पर्दे
के पीछे से कौन कर रहा है इतना बड़ा कारनामा क्यों नहीं कर रहा है प्रशासन इन पर
कार
भानु मिश्रा स्टेट हेड के साथ अमन वर्मा ब्यूरो
चीफ न्यूज़ विज़न सुल्तानपुर की खास रिपोर्ट
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311