टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने बाले गांव बन्ने बुज़ुर्ग
में कुएं का दूषित पानी पीने से फैल रही है हैजा की बीमारी। 2
दर्जन से अधिक ग्रामीण उल्टी दस्त के चलते हैं बीमार। स्वास्थ्य
विभाग की टीम ने गांव जाकर किया उपचार। हैजा पीड़ितों को पलेरा स्वास्थ्य केंद्र
में कराया गया भर्ती।
टीकमगढ़ जिले के पलेरा अंतर्गत आने बाले गांव बन्ने बुजुर्ग मैं दूषित
पानी पीने से गांव के 2 दर्जन लोग हैजा की बीमारी के शिकार हो गए एक व्यक्ति
हरकुँवर कुशवाहा का ग्वालियर और डालचंद कुशवाहा को
झांसी रिफर किया गया है।
बन्ने बुजुर्ग गांव में एक ही कुआं है जिससे ग्रामीण दूषित पानी पीने
को मजबूर है। ग्रामीणों का आरोप है की गांव में एक पम्प भी है जिस की मोटर सचिव ओर
सरपंच ने निकाल ली है और 10 हजार रुपये देने पर पम्प लगाने की बात कही जाती है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी जिसमें जांच मैं पाया गया की यहां गंदा पानी पीने से
बीमारी फैल रही है।
एक तरफ सरकार सूखे से निपटने के लिये लाख प्रयत्न कर रही है बही बन्ने
बुजुर्ग गांव में सरपंच सचिव की करतूत सामने आ रही है गांव की प्यास बुझाने बाले
बोर की मोटर निकाल कर ग्रामीणों से पैसे की मांग की जा रही है जिस के चलते ग्रामीण
गंदे कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं इनकी यही मजबूरी अब बीमारी में बदल चुकी है
अब तब गांव हैजा की चपेट में है ओर AC में बैठे अधिकारी अब भी अनजान
बने हुये हैं।
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#VillagersGettingSickOfDirtyWater, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #TekamgarhMP,