नाली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, एक की मौत

बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत टढौठी ग्राम में शुक्रवार को नाली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले.

इस घटना में 4 लोग घायल हुए जिसमें मुकेश शर्मा नाम के युवक मारपीट मे गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली ले गए. मुकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बस्ती सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश के पिता छठीराम शर्मा अपने सहन में ईटा बिछा रहे थे, तभी पड़ोस के बालकृष्ण, पवन कुमार, रामकृष्ण, सहन पर ईंट लगाने से मना करने लगे. इसी बात को लेकर बालकृष्ण पवन कुमार रामकृष्ण ने छठीराम पर लाठी डंडों से पिटाई करने लगे इसी बीच छठीराम का लड़का मुकेश अपने पिता को बचाने के लिए जाता है जिस पर भी लाठी-डडों से गंभीर रूप से मारा गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद पुलिस ने भ०दं०सा०1860 अधिनियम के तहत 304, 336, 323, 503 धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

सुशील शर्मा न्यूज़ विज़न बस्ती उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट


Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#YouthKilledForWaterBastiUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, 
Previous Post Next Post