थाना घमापुर अंतर्गत पकड़ा गया अवैध बंदूक बाज
राहगीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर
थाना अमांपुर अंतर्गत पदस्थ आरक्षक राकेश एवं टीम के द्वारा टेस्टिंग रोड में
उत्पात मचा रहे आशीष पटेल को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया
मौके पर उपस्थित राहगीरों एवं घटना
स्थल पर उपस्थित अन्य लोगों से जानकारी के आधार पर आशीष पटेल से अवैध बंदूक और दो
राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए जिस पर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और पिस्टल की जब्ती की गई
मामला विवेचना में है यह
पिस्टल आशीष ने कहां से खरीदी थी उस तक पुलिस जल्दी ही पहुंचने का प्रयास करेगी
टेस्टिंग रोड एक सुनसान एरिया है जो
कि एक शॉर्टकट रास्ता है अधारताल जाने के लिए इस अकेलेपन का फायदा उठाकर आशीष पटेल
जैसे शातिर बदमाश उस क्षेत्र में कई सालों से आने जाने वाले सीधे-साधे राहगीरों को
अपनी अय्याशी की पूर्ति के लिए निशाना बनाते हैं लूटपाट करते हैं जहां पर स्ट्रीट
लाइट भी नहीं है और अंधेरे का फायदा उठाकर यह सभी आरोपी लूटपाट करके वहां से फरार
हो जाते हैं
पुलिस के अनुसार पूछताछ में अन्य कई
लूट का भी खुलासा हो सकता है क्षेत्र में पहले कई लूट की घटनाएं हो चुकी हैं जिनका
पर्दाफाश होने की पूरी संभावना है
#awaidhbandookbaazarrested