थाना ओमती अन्तर्गत पकड़ा गया चाकू बाज़,
मुखबिर की सूचना पर
रात्रि तकरीबन 12:00
बजे थाना ओमती अंतर्गत पदस्थ आरक्षक सत्येंद्र यादव के
द्वारा बस स्टैंड पर घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े होने का संदेश मिलते ही
भागते हुए अंकुर सोनकर पिता संजय सोनकर निवासी सिंधी कैंप हनुमानताल को गिरफ्तार
किया, जिसकी जेब से अवैध रूप से रखा एक
बटन दार लोहे का चाकू बरामद किया गया है जो लगभग 9 इंच का था मामला कायम कर
पुलिस के द्वारा 25
आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण विवेचना में लिया गया है और चाकू
को भी जप्त कर लिया गया है,
#chakubaajarrestedinomtithana