थाना तिलवारा अंतर्गत निवासी छूट्टू का मर्डर हो गया, उसी का मित्र किशन गोस्वामी निकला हत्यारा, फरार


chuttu murdered under tilwara thana


थाना तिलवारा अंतर्गत निवासी छूट्टू का मर्डर हो गया, उसी का मित्र किशन गोस्वामी निकला हत्यारा, फरार  

दिनांक 4 जून 2018 को तकरीर शाम 6:00 बजे लम्हेटाघाट मोड़ पर छुटु अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, जो मजदूरी का काम करता था, उसका 29 मई 2018 को वही के निवासी किशन गोस्वामी से मामूली विवाद हुआ था, उस दिन किशन गोस्वामी ने छुट्टी को देख लेने की धमकी दी थी, और 04-06-2018 को  मौका पाकर छोटू ने घात लगाकर उस पर चाकू से वार किया,  यह वार  छोटू के पेट में किया गया,  जहां पर उसकी आंते बाहर निकल आंई,  उसे तत्काल प्रभाव से मेडिकल हॉस्पिटल इलाज के लिए रेफर किया गया, वहां पर उपस्थित दोस्तों ने उसके मां-बाप को खबर पहुंचाई, उसका भाई और उसका पिता तत्काल प्रभाव से मेडिकल पहुंचा जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,  जिस पर तत्काल प्रभाव से तिलवारा पुलिस के द्वारा उप निरीक्षक पूजा चोकसे ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण  में धारा 302 के तहत प्रकरण कायम कर दिया,  मौके पर से फरार आरोपी की तलाश जारी है प्रकरण में विवेचना जारी है

शहर में बढ़ते अपराधों के घटनाक्रमों को देखते हुए लगभग एहसास हो चुका है कि कानून व्यवस्था लगभग चरमरा चुकी है कानून नाम का जो भय है अपराधियों में लुप्त हो चुका है,  निडर होकर के नए-नए आरोपी जन्म ले रहे हैं, वारदातों को अंजाम दे रहे हैं सभ्य समाज आज भी भय के वातावरण तले जीवन जीने मजबूर है














#chuttumurderedundertilwarathana

Previous Post Next Post