थाना घमापुर अंतर्गत DOGY ने किया कमाल, लुटेरे को भगा दिया
घमापुर थाना अंतर्गत हनुमान टोरिया में रहने वाले एक परिवार जो कि किसी काम से बाहर
गया हुआ था उनका नाबालिग बेटा घर पर सो रहा था अचानक तकरीबन 2:00 बजे एक अज्ञात
व्यक्ति उसके घर में घुस गया और उसने धारदार हथियार से उस पर वार किए उसके
चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका पालतू डॉगी ने हमलावर पर हमला कर दिया और हमलावर वहां
से दुम दबाकर भागा
माता पिता के आने पर यह प्रकरण की शिकायत कहां पर थाने में की गई और प्रकरण
दर्ज कर पतासाजी की जा रही है प्रकरण को विवेचना में लिया जा कर जांच शुरू कर दी
गई है
#dogynekiyakamal