थाना ओमती, चौथा पुल से भागा बैग स्नैचर, लुटेरो ने
किया कानून व्यवस्था को चैलेंज,
एक गरीब मजदूर महिला जो
अस्पतालों में साफ सफाई का कार्य करती है पिछले 5 महीने की पगार ₹20000 लेकर के भंडारी हॉस्पिटल
से गुजर रही थी जिसने यह रुपए अपने 1 वर्ष में और फिर उस पथ को एक पन्नी नमः थैले
में रखा था तकरीर दिन रात 10:00 बजे जब अपने घर जा रही थी चौथा पुल के पास दो
लड़के जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष होगी जिन्होंने सफेद रंग की शर्ट और टोपी
लगाए हुए थे जो कि एक्टिवा पर थे मौका पाकर उनके द्वारा उस महिला सेवा को छीना गया
और मौके से फरार हो गए आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों से
इसकी जानकारी पुलिस के द्वारा लिया जाना शेष है फिलहाल मामला जांच में है और
कार्यवाही जारी है,
फ़िलहाल रामावतार गुप्ता और अग्रवाल
बंधुओ के घर हुयी लूट का खुलासा नही हो पाया है , आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है
चेन स्नेचिंग के बढ़ते
अपराधों में कमी लाने में सफलता अभी तक पुलिस को मिल नहीं पाई थी, अब यह बैग छीनकर भागने वालों की भी गैंग सक्रिय
हो गई है, जिनका टारगेट आमतौर पर महिलाएं
ही होती हैं कानून व्यवस्था के नाम पर ढीली-ढाली व्यवस्था लागू है आसपास में
इन्सटाल्ड cctv से आरोपियों को खोज कर
पकड़ा जाना कुछ विशेष चुनौती भरा लक्ष्य नहीं है परंतु इस कशमकश में एक मजदूर
महिला जिसे 5 महीने की पगार मिली थी
उस से हाथ धो बैठी है. फ़िलहाल मुखबिर सक्रीय है चकुबोजो
को पकडवाने में.
#bagsnatcherlootedlady