थाना घमापुर अंतर्गत पिता ने पुत्री को बेरहमी से मारा


pita ne mara beti ko



थाना घमापुर अंतर्गत पिता ने पुत्री को बेरहमी से मारा

नगर निगम जबलपुर में काम करने वाली एक महिला जो शाम 6:00 बजे तक तकरीबन अपने घर के बाहर बैठी थी, उसका पिता शराब पीकर कहीं से लौट रहा था, उसने अनावश्यक अपनी बेटी को अपशब्दों में गंदी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी बेटी के विरोध करने पर वह वहां से अपने घर की ओर गया वहां से लाठी निकाल कर लाया और उसने लाठी से अपनी बेटी को मारने का प्रयास किया बीच-बचाव में एक लाठी बेटी के सर पर लगी, खून निकलने लगा इतने में उसकी बड़ी बहन ने आकर बीच बचाव किया मोहल्ले वालों की उपस्थिति में बमुश्किल उसका पिता वहां से भाग गया महिला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी थाना प्रभारी घमापुर को दी और प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी ने फिलहाल जानकारी के आधार पर प्रकरण कायम कर कर प्रकरण को विवेचना में लिया है














#pitanemarabetiko 
Previous Post Next Post