Attack On Journalist Increasing, How Free
Journalism Will Continue If Journalist Are Attacked Like This. Time To Think
For Journalist Protection Act
Attack On Journalist Increasing, How Free Journalism Will Continue
Dr.Siraj Khan Raises Voice For Journalist Protection Act.
1. जब किसी दबंग व्यक्ति द्वारा आपके अधिकार का हनन
किया जाता है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
2. जब प्रशासन के किसी कर्मचारी द्वारा आप परेशान
किये जाते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
3. जब आप अपनी बात प्रशासन तक पहुंचना चाहते हैं तब
आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
4. जब कोई लेखपाल,कोटेदार, प्रधान
या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपका हक छीनने की कोशिश की जाती है तब आपको एक
पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
5. जब आप किसी राजनेता, अधिकारी
के साथ किसी विशेष कार्यक्रम को करते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
6. जब आपको समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर भगाने
की चिंता होती है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
7. जब आप अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं और वहां
उसे अध्यापक या किसी अन्य बच्चे द्वारा मानसिक यातनाएं दी जाती हैं तब एक पत्रकार
की जरूरत पड़ती है?
8. जब आप खेती करते हैं और किसी कारणवश आपकी फसल का
नुकसान हो जाता है तब आपको अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आपको पत्रकार की
जरूरत पड़ती है?
9. घर पर बैठ कर पूरे विश्व में क्या हो रहा है ये
जानने के लिए एक पत्रकार के लेख की जरूरत पड़ती है?
10. जब आपको किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिल
पाता तब आपको अपनी बात रखने के लिए एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
इन सवालों के जबाब स्वयं को दीजिये और फिर
पत्रकारों के विषय में कुछ कहने के बारे में सोचिए।हम ये नहीं कहते कि हम अच्छे
हैं लेकिन सब के सब गलत होते है यह गलत बात है।एक बिना सेलरी पर काम करने वाला
व्यक्ति आपको पूरा दिन और कभी कभी तो पूरी रात जागकर, तो
कभी धूप तो कभी बरसात मे भीगकर आपको खबर उपलब्ध कराता है तो क्या उसे सम्मान मिलने
का अधिकार है या नही आप को सोचना है।
एक पत्रकार भानू मिश्रा की वेदना
Please Share This News “पत्रकार के ऊपर हो रहे हमले
पर विचारणीय प्रश्न, स्वतंत्रत पत्रकारिता को रोकने
की कोशिश” And Help News Vision Grow.
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100
Via Google Pay
Number: +91 9589333311
Tags
india