पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर क्षेत्र में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

Event Rajiv Gandhi Brithday In Amethi Uttar Pradesh
अमेठी-भारत रत्न से नवाजे गये पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर अमेठी जनपद में एमएलसी की अगुवाई में क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिनमे मरीजो को फल वितरण, छाता वितरण, नेत्र चिकित्सा कैम्प आदि जैसे तमाम जनहित के कार्य किये गये। विदित हो कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री का 75 वॉ जन्मदिन मनाया गया। विधानपरिषद सदस्य दीपक सिंह में रामगंज में राजीव गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री के बारे विस्तृत जानकारी दी। कि गाँधी परिवार ने सदा देश के लिये कभी बलिदान में पीछा नही रहा। वो चाहे इन्दिरा गाँधी रहे हो या राजीव गाँधी। उन्होंने मौजूद जनसमूह से आवाहन किया कि कांग्रेस ने हमेशा अमेठी को अपना घर समझा है। विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने ही युवाओं को 18 वर्ष की आयु में वोट देने का जहाँ अधिकार दिलाया, वही पर पंचायतों को अधिक अधिकार देकर मजबूत करने का काम किया। कम्प्यूटर क्रान्ति भी कांग्रेस की ही देन है। लेकिन चन्द स्वार्थी लोगो ने हमारी अमेठी की जनता को इस चुनाव में गुमराह किया। जिसका नतीजा आज देखिये की चाहे केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की हर जगह आम जन ही पिस रहे है। जिसका आभास लोगो को चन्द माह में हो गया। अमेठी की जनता का सच्चा शुभचिंतक कांग्रेस पार्टी ही रही है। हमे मिली पराजय से निश्चय ही हम सबको सीख लेने की जरूरत है। कि हम कहा किस स्तर से कमजोर हुये जिससे मतदाता दूर हुये। और दुःख की इस घड़ी में हमे पूरी मजबूती के साथ गाँधी परिवार के साथ सच्चे सिपाही की तरह खड़े रहने की जरूरत है। इस हार से हमे चिन्तन व मन्थन कर बड़ी सीख भी लेनी चाहिये। कि किस स्तर पर हमसे गलतियां हुई जिससे मतदाताओं ने हमारा साथ नही दिया। जिस दिन हम इस सच को जानकर सच्चाई स्वीकार कर लेंगे उस दिन अमेठी फिर अपनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सदा शिव यादव ने किया। इसके बाद कांग्रेसियों द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ में मरीजों एवं सम्पूर्ण स्टाफ को फल बितरण किया गया। तथा उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की गयी। इसके बाद अस्पताल से शहीद भगत सिंह पार्क तक प्रभात फेरी निकाली गयीं। जनता इन्टर कालेज रामगंज में गरीब असहाय बुजुर्गों के लिये नेत्र शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। एम एल सी ने जिले के होने वाले सभी कार्यक्रमो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें अर्जुन मौर्य, राजीव लोचन तिवारी, आर डी यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, शत्रुघ्न सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, राम नेवाज यादव प्रबन्धक, राम प्रताप पाण्डेय, अमर नाथ, राम लोचन यादव, सुभाष चन्द्र मिश्रा सहित काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या जनसमूह मौजूद रहा।

ब्यूरो चीफ रमेश गुप्ता विशु की रिपोर्ट


Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#EventRajivGandhiBrithdayInAmethiUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #GetlatestNews, #liveupdatesfromIndia, #liveIndianewsheadlines, #breakingnewsIndia. #ReadalllatestIndianews. #topnewsonIndia. #IndiaNews, 
Previous Post Next Post