Smriti Irani Central Minister Says That Indian Government And StateGovernment Will Work For The Poor During A Function In Amethi Uttar Pradesh
Smriti Irani Central Minister Says
That Indian Government And State Government Will Work For The Poor
लखनऊ /केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा वस्त्र भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जनपद अमेठी के दरपीपुर स्थित नंद घर का फीता काटकर शुभारंभ किया। नंद घर ई-लर्निंग के लिए टेलीविजन, निरंतर बिजली के लिए सौर पैनल, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय इत्यादि सुविधाओं से लैस है। नंद घर के शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्री ने ग्राम चैहनापुर में
उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य के साथ जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा
कि गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। ऑपरेशन
कायाकल्प के अंतर्गत जनपद अमेठी के प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी
केंद्रों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व उप
मुख्यमंत्री जी ने 35 करोड़ 74 लाख 87
हजार की लागत से 26 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास
किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की
सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान
एवं महिलाओं की उन्नति एवं सम्मान के लिए कृत संकल्पित है।
उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों की
स्थिति की बेहतरी के लिए किसान सम्मान निधि योजना चालू की गयी है, जिसके
तहत 2000 रूपये प्रति तिमाही की दर से प्रतिवर्ष सभी
किसानों के खाते में 6000 रूपये दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा
कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार से बिचैलियों की भूमिका न होने पाये, सरकार
के द्वारा ऐसी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा
सीधे किसानों के खाते में पैसा हस्तानान्तरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि
योजनाओं का लाभ सीधे सभी पात्र गरीब व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव एवं घर-घर में विद्युत कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है
तथा सरकार के द्वारा लोगों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत उपलब्ध करायी जा रही
है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चल रहे
स्वच्छता कार्यक्रम के तहत घर-घर शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है।
उन्होंने कहा कि जिनके पास किसी कारणवश शौचालय नहीं हो पाया था उनके लिए भी सरकार के द्वारा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप प्रत्येक गरीब पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास भी कच्चा मकान है तथा वे पात्रता की श्रेणी में आते है ऐसे सभी लोगों को सरकार के द्वारा पक्का मकान उपलब्ध कराये जाने की योजना संचालित है।
उपमुख्यमंत्री
ने उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा
सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लेेाभ पारदर्शिता के साथ मुहैया कराया जा रहा
है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व उप मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं का निस्तारण
और तीव्र गति से कराने के लिए अमेठी ट्विटर सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान मा.
मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश राजेंद्र प्रताप
सिंह (मोती सिंह) उपस्थित थे।
रिपोर्ट रमेश गुप्ता विशु
Please Share This News “गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित - स्मृति जूबिन ईरानी" And Help NewsVision Grow.
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100
Via Google Pay
Number: +91 9589333311
#SmritiIraniCentralMinisterSaysThatIndianGovernmentAndStateGovernmentWillWorkForThePoor, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar,
#GetlatestNews, #liveupdatesfromIndia,
#liveIndianewsheadlines, #breakingnewsIndia, #ReadalllatestIndianews, #topnewsonIndia,
#IndiaNews,
Tags
india