सिलसिलेवार तरीके से हो रही बेहद कीमती लकड़ियों की चोरी का कारोबार, सवालिया निशाने पर वन विभाग के कई रेंजर व दरोगा

Trees Cutting For Wood Govt Officials Silent Uttar Pradesh News In Hindi
Trees Cutting For Wood Govt Officials Silent Uttar Pradesh News In Hindi

Trees Cutting For Wood Govt Officials Silent Uttar Pradesh News In Hindi

लगातार हो रही है वन विभाग के पेड़ों की चोरी वन विभाग के रेंजर की मिलीभगत से व दरोगा की मिलीभगत से चल रहा है. वन विभाग की बेहद कीमती शीशम के पेड़ों की लकड़ियों चोरी का काम

सुल्तानपुर। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पर्यावरण बचाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के रेंजर वह दरोगा की मिलीभगत से जिले में वन विभाग के बेहद कीमती माने जाने वाली शीशम की लकड़ियों के पेड़ की चोरी का सिलसिलेवार तरीके से काम चल रहा है कारोबार

यह पूरा मामला थाना गोसाईगंज क्षेत्र के इटकौली व जोली बॉर्डर के बीच का है. जहां से 25 दिन पहले शीशम के पेड़ को काटकर वन विभाग के कर्मचारियों ने किया गायब तो वहीं दूसरी मोतिगरपुर थाना क्षेत्र तरफ दि एरा चौराहे से महज 100 मीटर की दूरी पर शीशम का बेहद कीमती पेड़ काटकर हुआ गायब तो वहीं तीसरी घटना आपको बताते चलें कि अन्नपूर्णा नगर गेट के थोड़ी दूर पर शीशम का बेहद कीमती पेड़ काटकर हुआ गायब तो वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मौखिक तौर पर पता चला कि वन विभाग के कर्मचारी उसको कटवा कर सुरक्षित रखवा दिया लेकिन जब रेंजर साहब.

जब बात की तो उन्होंने कहा कि लकड़ी सुरक्षित रखवा दी गई है ने शीशम के पेड़ की लकड़ी कटवाई थी तो उसे क्यों वन विभाग और वन निगम को हैंड ओवर क्यों नहीं की गई सवालिया निशाने पर वन विभाग के रेंजर और दरोगा है तो वहीं दूसरी तरफ महादेवपुर पेट्रोल पंप के सामने से शीशम का पेड़ काटकर हुआ गायब जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है ऐसे में जयसिंहपुर रेंजर सवालिया निशान खड़े दिख रहे हैं तो देखने वाली बात यह होगी डीएफओ साहब अपने रेंज पर क्या कार्रवाई करते हैं वहीं सूत्रों की माने तो जोली इटकौली बॉर्डर से जो शीशम का बेहद कीमती पेड़ गायब हुआ है उसमें कहीं ना कहीं जयसिंहपुर रेंजर दरोगा और कांस्टेबल की मिलीभगत से पेड़ को काट काट कर उसकी लकड़ियों को बिहार भिजवाई जाती हैं जो कि उनके चहेते ठेकेदारों द्वारा यह काम लिया जाता है

रिपोर्ट अमन वर्मा


Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#TreesCuttingForWoodGovtOfficialsSilentUttarPradeshNewsInHindi, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #GetlatestNews, #liveupdatesfromIndia, #liveIndianewsheadlines, #breakingnewsIndia. #ReadalllatestIndianews. #topnewsonIndia. #IndiaNews,
Previous Post Next Post