रतलाम मे आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम


Your Govt Your Choice Program News In Hindi Ratlam Madhya Pradesh
दिनांक 7 अगस्त 2019 को सैलाना जिला रतलाम मे आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम रखा गया जिसमे स्थान सैलाना उपज मंडी मे रखा गया था जिसमे जिला के कलेक्टर और समस्थ जिला अधिकरियो सिंचित ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम वासियो से जनसंपर्क किया और जानकारी प्राप्त की और सभी अधिकारी मडी पहुँचकर ग्राम वासियो से जनसंपर्क किया और फिर सारे अधिकारी उनके द्वारा प्राप्त आवेदन का निराकरण किया गया.

जिसमे मुख्य अतिथ जिला रतलाम की कलेक्टर रुचिका चौहान सैलाना से विधायक हर्ष विजय sdm कामीनी ठाकुर और जिला जनपथ अध्यक्ष प्रमेश मईडा भी उपस्थित रहे जिसमे कार्यक्रम मे तत्काल आवेदनों का निराकरण किया गया और सैलाना के विधायक गेहलोत ने कलेक्टर महोदया से आधार कार्ड की मसीनो कि मांग की सारे कस्बे रावटी बाजना शिवगढ सरवन और सैलाना मे माग की गयी गयी जिसमे कलेक्टर ने अपनी सहमति जताई और कलेक्टर चौहान ने ग्रामीण मन्त्री और पटवारी को साप्ताहिक मे उपस्थित होने का निश्चित किया गया उस दिन उपस्थित हो अन्यथा शासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी.

इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य जागरूकता अथवा आमआदमी के बीच आने वाली समस्या का निराकरण के लिये आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम सैलाना तहसील मे रखा गया जिसमें हीत ग्राहीयो को भी सायकील भेट की गयी इस तरह से सैलाना मे आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम रखा गया

Report: Dashrat Ratlam

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#YourGovtYourChoiceProgramNewsInHindiRatlamMadhyaPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar,
Previous Post Next Post