आज दिनांक 09-08-2019 को
भाजपा विधि प्रकोष्ठ जबलपुर के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद जबलपुर
माननीय राकेश सिंह जी को भारत देश के अंतर्गत सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं के लिए
स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा और मृत्यु बीमा योजना आवश्यक रूप से लागू करने हेतु
ज्ञापन सौपा गया,,,,
ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि केंद्र शासन शीघ्र ही देश के
पंजीकृत अधिवक्तायो एवं उनके आश्रित
परिवारजनों के लिए 20
लाख रुपये तक इलाज तथा अधिवक्ता क़ी मृत्यु होने पर आश्रित जनों को 20 लाख रुपये अनुदान प्राप्त हो, ऐसी योजना या स्कीम लागू करे,,,,
सांसद जी ने इस विषय को गंभीरता से शासन को रखने का आश्वसन दिया है,,,,,यह भी कहा कि यदि उनके प्रयासों से अधिवक्ताओं को लाभ मिलता है तो
उनका सौभाग्य होगा,, आज माननीय सांसद
महोदय को देश के सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं के लिए केंद्र शासन से आवश्यक रूप से
स्वास्थ्य चिकित्सा और मृत्यु बीमा योजना लागू करने के लिए ज्ञापन सौपा गया,,,,
इस योजना में अधिवक्ता एवं उनके आश्रित परिवारजनों के लिए भारत के
किसी भी हॉस्पिटल में 20
लाख तक के इलाज और दवाइयां तथा मृत्यु होने पर आश्रित परिवार जनों को 20 लाख की राशि प्राप्त हो सकेगी,
जबलपुर
विधि प्रकोष्ट के पदाधिकारियों ने बताया की
हमने समिति ने अपनी
क्षमताओ के तहत एक शुरुआती प्रयास किया है, इस विषय को केंद्र शासन तक पहुंचाने के लिए हम पूरी तरह से
प्रयासरत है,,,
हमे जो भी आश्वसन मिले है,,,,
उससे अभी तक यही महसूस हुआ है कि शासन भी इस विषय को लेकर
सकारात्मक रुख रखती है,,,,हमने
इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर शुरुआत की है,,,,, कितना सफल होते है,,,,कब
सफलता मिलती है,,,,
यह भविष्य की बात है,,,,
परन्तु इस विषय पर आप सभी अधिवक्ताओं का सहयोग अत्यंत आवश्यक है,,,, हमने सिर्फ शुरुआत की है,,, परिणाम सहयोग पर अधिक निर्भर करता है,,,,
सभी
सहयोगियों से विनम्र अपेक्षा है, कि सादे पोस्टकार्ड में इस विषय पर अपनी मांग लिख
कर उसे विधि मंत्रालय नई दिल्ली या पी. एम. ओ. कार्यालय नई दिल्ली के पते पर पोस्ट
कर दे,,,,
आपका
यह सहयोग शासन को सकारात्मक परिणाम के लिए अवश्य प्रतिबद्ध करेगा,,,,,
सभी
राजनीति,दल,पार्टी
एवं कार्यकर्ताओ से दिल से इस विषय को व्यक्तिगत विनय मानते हुए
अपना सहयोग प्रदान करे,,,,,