New Research Published On Indian Liqour Drinkers By Government News Hindi today news India news video breaking news
Viral Video News Channel
New Research Published On Indian Liquor Drinkers By Government News
हर चौथा भारतीय शराब पीने के बाद करता है हाथापाई, 'देसी' पहली पसंद
शराब पीने वाले लोगों की औसत आयु 18-49
के बीच है, जो
पीने के बाद हंगामा करते हैं और हर पांचवा आदमी रात में नहीं दिन में हंगामा करता
है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.
27.30
प्रतिशत पुरुष और 1.60
फीसदी महिलाएं पीती हैं शराबपुरुषों के मुकाबले महिलाओं को शराब सेवन पर ज्यादा
कंट्रोल
शराब पीकर सड़क पर हंगामा करना बेहद आम है. भारत में
शराब पीने वाला हर चौथा आदमी मदिरा सेवन का समापन लड़ाई-झगड़े से करता है. इतना ही
नहीं शराब पीने वाला हर दूसरा भारतीय एक मौके पर कम से कम चार ड्रिंक जरूर लेता
है.
इस तरह के व्यवहार को 'हैवी
एपिसोडिक ड्रिंकिंग' यानी
बहुज ज्यादा सेवन करने वाला माना जाता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में
अल्कोहल का सेवन करने वाले 43 प्रतिशत लोग इस कैटेगरी में आते हैं.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में
एक सर्वेक्षण किया है जिसमें यह सारी बातें सामने आई है.
भारतीयों की पहली पसंद 'देसी शराब'
भारत में 'देसी शराब' और
IMFL (भारत
में बनने वाली विदेशी शराब) की खपत सबसे अधिक होती है. शराब पीने वाला हर तीसरा
भारतीय इन उत्पादों पर फिदा है. वहीं वाइन पसंद करने वाले मात्र 4
फीसदी लोग ही हैं. हालांकि बियर पीने वाले 21 प्रतिशत लोग हैं, जिनमें
से 12
प्रतिशत स्ट्रांग और 9
प्रतिशत लाइट बियर पसंद करते हैं.
शराब पीने वाले लोगों पर सर्वेक्षण के दौरान एक बात
सामने आई कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बहुत ज्यादा अल्कोहल का सेवन करते हैं. इतना ही
नहीं पीते वक्त उसमें बहुत ज्यादा पानी मिलाना भी पसंद नहीं करते.
कितने प्रतिशत भारतीय शराब का करते हैं सेवन?
भारत में शराब पीने वालों की आबादी 14.60
प्रतिशत है. शराब पीने वाले लोगों की उम्र 10-75 साल के बीच है. वहीं कुल आबादी
की बात की जाए तो 16
करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं. इसमें सभी वर्ग के लोग हैं.
अल्कोहल का सेवन करने वाले 16
करोड़ में से 95
प्रतिशत पुरुष हैं, जो
18-49
एज ग्रुप में आते हैं.
वहीं शराब सेवन करने वालों का लिंगानुपात देखा जाए
तो 17
पुरुषों के मुकाबले एक महिला है.
पुरुषों की तुलना में महिलाओं को शराब पर ज्यादा कंट्रोल
रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने का प्रचलन 27.30
प्रतिशत पुरुषों में है जबकि महिलाओं में यह 1.60 फीसदी ही है.
इतना ही नहीं महिलाओं को शराब सेवन करने पर ज्यादा
कंट्रोल है. यानी कि वो अपनी लिमिट जानती हैं. पुरुष इस मामले में लापरवाह है
इसलिए अक्सर पीने के बाद वो हिंसक हो जाते हैं. रिपोर्ट में पाया गया है कि शराब
पीने वाला हर पांचवां व्यक्ति अल्कोहलिक है यानी कि शराब पीने का आदि है. वहीं
शराब पीने वाली हर 16वीं
महिला अल्कोहलिक है.
पंजाब नहीं इस राज्य के लोग ज्यादा अल्कोहल लेते हैं
गुजरात और बिहार में शराब बेचने पर पाबंदी है. वहीं 10
ऐसे राज्य हैं जहां की 20
प्रतिशत से ज्यादा आबादी अल्कोहल लेती है. इनमें छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल
प्रदेश और गोवा प्रमुख है.
बिहार और गुजरात को छोड़ दें तो राजस्थान और मेघालय
में शराब पीने वाले लोग सबसे कम है. राजस्थान में 2.1 प्रतिशत और मेघालय में 3.4
प्रतिशत लोग शराब पीते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी त्रिपुरा की 62
प्रतिशत आबादी शराब का सेवन करती है. वहीं छत्तीसगढ़ में 57.2
प्रतिशत और पंजाब में 51.70
प्रतिशत लोग शराब का प्रयोग करते हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो 15
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 प्रतिशत शराब की खपत होती है.
वहीं अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्रमानुसार 15.60
और 13.70
प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.
शराब पीने वाले लोगों की औसत आयु 18-49
के बीच है, जो
पीने के बाद हंगामा करते हैं और हर पांचवा आदमी रात में नहीं, दिन
में हंगामा करता है.
Source:
Aajtak
Contact:
Dr. Siraj Khan 9589333311
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100
Via Google Pay
Number: +91 9589333311