जबलपुर : स्टेज सिंगर को चाकू माकर की हत्या
#Jabalpur: Murder of stage singer, after all there was animosity
जबलपुर में स्टेज सिंगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना लार्डगंज थाना के रानीताल श्मशान घाट के पास की है जहां पर की स्टेज शो और ऑर्केस्ट्रा में गाने वाले अजय की लाश उसके घर से 50 मीटर दूर स्थित श्मशान घाट में मिली। आज सुबह कुछ लोग जब श्मशान घाट के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना के बाद लार्डगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है।
ऑर्केस्ट्रा में गाना गाया करता था
24 वर्षीय मृतक अजय कनोजिया के परिवार वालों ने बताया कि वह ऑर्केस्ट्रा और स्टेज शो में गाना रहा करता था आयोजन होटल में प्रोग्राम करने के कारण सुबह घर पहुंचा था देर रात को भी वह स्टेज शो करने गया था देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो अजय के परिवार वालों ने उसे फोन किया पर उसका मोबाइल बंद जा रहा था। सुबह अजय की बाइक घर के बाहर खड़ी हुई है पर अजय नही था। स्थानीय लोगों ने अजय के परिजनों को बताया कि वह श्मशान घाट के पास बनी सीमेंट की कुर्सी पर मृत पड़ा हुआ है।
अक्सर अजय श्मशान घाट के पास घूमते हुए फोन पर किसी से बात करता था
लार्डगंज थाना पुलिस ने बताया कि जब कभी भी भ्रष्ट होती थी तो अक्सर अजय श्मशान घाट के पास घूमते हुए फोन पर किसी से बात करता था पुलिस ने कई बार उसके समझाइश भी दी कि वह घर पर जाकर बात करें पर अक्सर घंटों तक वह श्मशान घाट के पास कर फोन पर किसी से बात करता था प्रथम दृष्टया पुलिस अब इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
लार्डगंज थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस स्थानीय लोगों सहित परिजनों से भी पूछताछ में जुटी हुई है इसके अलावा अजय के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी पुलिस निकाल रही है। कोतवाली सीएसपी प्रभा शुक्ला का कहना है कि मृतक के सीने में चोट के निशान मिले हैं अभी तक यह पूरा केस ब्लाइंड है पर जल्दी पुलिस इसका खुलासा कर देगी। पड़ोसियों का कहना है कि अजय का सभी से मोहल्ले-पड़ोस में व्यवहार अच्छा था। वह अपने काम पर ही ज्यादा ध्यान देता था। अजय स्टेज शो और आर्केस्ट्रा में गाना गाने के अलावा बाहर होटलों में भी कार्यक्रम किया करता था। उसकी हत्या से परिजनों सहित पड़ोस में भी इस शोक की लहर है।