जबलपुर में की एएसपी के बंगले के सामने दिनदहाड़े लूट
कैंट थाना के सदर स्थित इलाके में ज्वेलर्स की शॉप पर आँख में मिर्ची डालकर तकरीबन 18 ग्राम के सोने के जेवर लूटकर आरोपी फरार हो गया है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस दुकान में लूट की घटना हुई है उसमें सीसीटीवी कैमरे नही लगे थे। लिहाजा पुलिस अब आसपास लगे कैमरों को खंगालने में जुट गई है। घटना के बाद मौके पर एएसपी संजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे।
ज्वेलर्स दुकान संचालक कृष्णा सोनी ने बताया कि वह अपने चाचा और उनके बेटे के साथ दुकान में बैठा हुआ था। तभी एक एक्सिस में सवार होकर युवक जेवर खरीदने के लिए आता है। और जेवर देखने लगता है। उसी दौरान लुटेरा ज्वेलर्स संचालक से झुमकी निकालने के लिए कहता है। झुमकी खरीदने के बाद दुकानदार बिल बनाने के लिए मुड़ता हैं। तभी लूटेरा जेवर को लूट कर चला गया। लुटेरा मुंह में गमछा बांधकर अकेले ही आया था। जेवर खरीदने के दौरान दुकान संचालक के चाचा भी मौजूद रहे। हालांकि लूट के कुछ देर पहले ही दुकान संचालक के चाचा चले गए थे। जिसके बाद लुटेरे ने घटना को अंजाम दिया।
लुटेरे ने जिस ज्वेलर्स की दुकान में वारदात को अंजाम दिया उसी दुकान के ठीक सामने एएसपी ग्रामीण शिविर सिंह बघेल व एएसपी शहर संजय अग्रवाल का बंगला भी है। वहीं दूसरी तरफ ज्वेलर्स की दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ था। सदर के मुख्य मार्ग में हुई घटना के बाद व्यापारियों में भी दहशत का माहौल बन गया हैं। हालांकि पुलिस लुटेरों को जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है।
#Crime
Tags
crime