खदान में भरे पानी में डूबे 4 बच्चे

खदान में भरे पानी में डूबे 4 बच्चे 
खदान में भरे पानी में डूबे 4 बच्चे

# 4 children drowned in water filled in mine
मंदसौर । संजीत रोड पर स्थित ग्राम मूंदड़ी में स्थित खदान में भरे पानी में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई। यह सभी मंदसौर के अभिनंदन क्षेत्र की कालोनियों के ही रहने वाले हैं। शाम तक दो के ही शव बाहर निकाले जा सके थे। बाकी दो के शव की तलाश जारी थी। हादसे की खबर से अभिनंदन नगर क्षेत्र के चारों घरों में मातम छा गया। इस हृदय विदारक घटना से पूरी कालोनी में सन्नाटा पसर गया।वायडी नगर टीआई जितेंद्र पाठक ने बताया कि बुधवार दोपहर को मंदसौर के अभिनंदन नगर क्षेत्र में स्थित कालोनियों से 16 वर्षीय दीपक सिंघला निवासी कल्पना नगर,17 वर्षीय ध्रुव शर्मा, 16 वर्षीय कुणाल कछावा निवासी शंकर विहार, 15 वर्षीय तरुणसिंह सोलंकी दोनों निवासी अभिनंदन नगर अपने दो अन्य साथियों के साथ शहर से लगभग 8 किमी दूर ग्राम मूंदड़ी के आस-पास खदानों में भरे पानी में नहाने गए थे। इसी दौरान दो बच्चों को तैरना नहीं आता था तो वह पानी में नहीं उतरे, पर दीपक सिंघला, कुणाल कछावा, ध्रुव शर्मा, तरुणसिंह सोलंकी पानी में उतर गए। खदान गहरी होने से एक के बाद एक कर चारों डूब गए। उन्होंने बचने की कोशिश भी की पर वहां कोई नहीं आ पाया। बाद में बाहर खड़े बच्चों ने बाहर आकर लोगों को हादसे की जानकारी दी। मौके पर वायडी नगर टीआई जितेंद्र पाठक सहित बल पहुंचा। एनडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने डूबे हुए किशोरों के को खोजना शुरू किया। शाम तक कुणाल व दीपक के शव बाहर निकाले जा सके थे। बाकी दो के शव की तलाश जारी थी।
Previous Post Next Post