चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला चोर
#Complainer of theft turned out to be a thief
चोरी की शिकायत करने वाला ही आईटीबीपी ( भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल) का जवान चोर निकला, मामला जबलपुर के कैंट थाने का है जहां 19 मई की दोपहर 11 लाख 50 हजार रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने शिकायत करने वाले आईटीबीपी के जवान अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी जवान ने 19 मई को कैंट थाना पुलिस आकर शिकायत की थी कि रुपए से भरा बैग उसका चोरी हो गया है। जिस पर पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि जवान ने ही अपनी जरूरतों के लिए चोरी का षडयंत्र रचा था। आईटीबीपी में पदस्थ जवान अनिल कुमार प्रजापति ने कैंट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की 19 मई को वह आईटीबीपी का 11 लाख 50 हजार रुपए लेकर निकला था, जिसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैन ब्रांच सिविल लाइन में जमा करना था। जवान ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह पुल नंबर दो के पास पहुंचा और बैग को गाड़ी में रखकर वाशरूम करने लगा तभी कोई अज्ञात उसका नोट से भरा बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने जवान की शिकायत पर जब जांच शुरू की तो पाया कि जवान संदीप ने चोरी की जो भी घटना बताई वह झूठी है, पुलिस ने आसपास लगे कैमरों को तलाश किया तो पाया कि रुपए चोरी नही हुए बल्कि अनिल ने ही अपने पास रख लिए और चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।कैंट थाना पुलिस ने आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस पूरे मामले में जब चर्चा की तो उन्होंने भी अपना शक अनिल कुमार पर बताया, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो अनिल ने अपने आपको सही बताया पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी जवान ने बताया कि उसके ऊपर बहुत सारा कर्ज था, और कर्ज चुकाने के लिए ही उसने चोरी की कहानी बनाई थी। पुलिस ने आरोपी के शलिबाड़ा स्थित घर से 11 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर अनिल को गिरफ्तार किया। सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि आरोपी जवान मूलतः गुजरात का रहने वाला है और बीते चार सालों से गौर स्थित आईटीबीपी कैंप में पदस्थ है। सीएसपी ने बताया कि उसके कुछ पर्सनल लोन चल रहें थे, इसके अलावा कुछ लोगों से उधार पैसे ले रखें थे, एक साथ इतने सारे रुपए देखकर अनिल ने प्लान बनाया कि क्यों ना चोरी की कहानी रच कर रुपए हड़प लिए जाए। कैंट थाना पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ अमानत में खयानत कर शासकीय रुपए हड़पने के मामले में धारा 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।