शादीशुदा हैं, लेकिन रहते है अलग-अलग अपार्टमेंट
#are married but live in separate apartments
न्यूयॉर्क । 43 साल की लेखिका बियांका ट्यूरेट्स्की और 58 साल के उनके पति डॉक्टर पीटर बैच अलग ही रूल फॉलो करते हैं। वे शादीशुदा ज़रूर हैं, लेकिन रहने के लिए उनके अलग-अलग अपार्टमेंट हैं। सितंबर, साल 2021 में इस कपल की शादी हुई है और इसके बाद उन्हें अपने परिवार और दोस्तों को चौंकाते हुए अलग-अलग घर में रहने का फैसला किया। आपकी ही तरह बहुत से लोगों को उनका ये फैसला बहुत ही अजीब लगा लेकिन कपल का कहना है कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी इसकी वजह से काफी खुशहाल है।बियांका अपनी एक कैट के साथ अकेले रहती हैं, जबकि उनके पति पीटर अपने टीनएज बेटे के साथ रहते हैं। बियांका का कहना है कि उन्होंने 42 साल की उम्र में शादी की और तब तक उनकी लाइफ सेट हो चुकी थी। ऐसे में शादी के बाद उन्होंने इसे नहीं बदलने का फैसला किया।बियांका के पति पीटर के बेटे को जहां बिल्लियों से एलर्जी है, वहीं वे अपनी पेट कैट के बिना नहीं रह सकतीं। उनके पति अपने बेटे के बिना नहीं रह सकते। ऐसे में कपल ने बीच का रास्ता निकाला, जो उनके लिए परफेक्ट है। अब वे एक-दूसरे के घर हफ्ते में कुछ दिन रुक जाते हैं लेकिन रहते अलग-अलग ही हैं। 6 साल से बियांका और पीटर साथ हैं और उनके घर एक-दूसरे से 38 मिनट की दूरी पर हैं।
उनका कहना है कि अलग-अलग रहना ही उनकी खुशहाल शादी का राज़ है। उनके लिए आज भी मैरिड लाइफ किसी डेट की तरह लगती है और वे दोनों ही इसे लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अगर पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाए रखना है, तो उन्हें दिन के अंत में अपने सारे झगड़े सुलझाकर एक कमरे में ही रहना चाहिए। हालांकि आजकल ऐसे तमाम लोग हैं, जो इस थ्योरी से बिल्कुल अलग अपनी शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं।
Tags
world