जबलपुर। जबलपुर के पनागर में चचेरे भाई द्वारा बहन से रेप का मामला सामने आया है। 9 साल की पीड़िता 2 महीने तक आरोपी की हरकतों को सहन करती रही। आरोपी नाबालिग को घर में अकेला देख उसके साथ आए दिन हरकत करता था। घटना की जानकारी किसी को देन पर जान से मारने की धमकी भी देता था। बुधवार दोपहर नाबालिग ने अपने माता-पिता को चचेरे भाई की करतूत बताई। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पनागर थाना पुलिस के मुताबिक, इलाके के एक गांव में रहने वाले 23 वर्षीय शीतल चौधरी ने 9 साल की चचेरी बहन के साथ रेप किया। आरोपी बच्ची को घर में अकेला देख करीब 2 माह से यह हरकत कर रहा था। बच्ची के माता पिता जब काम के सिलसिले से बाहर जाते तब आरोपी मौके देख बच्ची के साथ गलत काम करता। आरोपी ने पीड़िता को यह बात किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके चलते पीड़िता ने यह बात परिवार से छुपाए रखी। बच्ची के माता-पिता ने बताया कि आरोपी शीतल उनका रिश्तेदार है, इसलिए उसका घर आना जाना होता था। कभी ऐसा नहीं लगा कि वह हमारी बेटी के साथ ऐसा कुछ कर सकता है। पीड़िता आरोपी को राखी भी बांधती थी।
करीब 2 महीने से आरोपी की धमकी के डर से प्रताड़ना झेल रही बच्ची ने बुधवार दोपहर परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पहले तो बच्ची की बात पर परिजनों को भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने घर से बाहर जाने का बहाना बनाया। फिर घर के पास ही छिपकर देखा तो आरोपी की हरकत सामने आ गई। माता-पिता ने आरोपी को घर में घुसते रंगे हाथ पकड़ा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि, 9 साल की बच्ची जब घर में अकेले रहती तो गांव में ही रहने वाला शीतल चौधरी अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ रेप करता। यह घटनाक्रम बीते दो माह से चला रही थी। बुधवार को बच्ची परिजनों में घटना की सूचना दी। पीड़िता के पिता ने आरोपी को घर में घुसते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।